केन्द्रीय जल विज्ञान संस्थान के निदेशक राजदेव सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को भरोसा दिया है कि वे ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही गंगा के उदगम स्थल विषय को लेकर अपने वैज्ञानिकों से शोध कार्य आरम्भ करा देंगे। दरअसल हाल ही में एक विदेशी जर्नल में विदेशी वैज्ञानिकों द्वारा गंगा का वास्तविक उद्गम स्थल मानसरोवर होने के दावा करने के बाद से केन्द्र सरकार हरकत में आई है।
केन्द्रीय जल विज्ञान संस्थान को गंगा के उदगम स्थल का पता लगाने और गंगा स्वच्छता अभियान में वैज्ञानिक दृष्टि से सहयोग करने का जिम्मा मिलने से रुड़की एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में आ गया है। इस दौरान उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया वहीं अपने हाथों से वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।