हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, SC कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन में आरक्षण

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (08:05 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर खट्टर ने नरवाना में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति (SC) के लोगों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 3 माह में उनका कोटा फिक्स कर दिया जाएगा।
 
खट्टर ने कहा कि अगर SC समुदाय के लोग राज्य में उद्योग के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 20 फिसदी डिसकाउंट दिया जाएगा। अगर SC समुदाय से जुड़े लोग बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें ब्याज में 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
 
मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी