खबरों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पिछले लगातार 12 दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांग अभी तक नहीं सुनी गई। सोमवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में रेजिडेंट डॉक्टर जमा हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से नीट-पीजी काउंसलिंग जल्द से जल्द करवाने की मांग की। हालांकि इस प्रदर्शन से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।