डॉ. अशोक कुमार भार्गव आकस्मिक के बाद मंदाकिनी नदी के किनारे भरतघाट पर उपस्थित जन समुदाय एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, गंदगी नहीं फैलाने, अपने मोहल्ले तथा कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलाई।
रीवा कमिश्नर ने जल संरक्षण अभियान अंतर्गत मंदाकिनी नदी के घाटों का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित जन समुदाय को भू-जल संरक्षण के महत्वपूर्ण उपाय भी बताए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भरतघाट के समीप मिलने वाले नाले एवं उसके गंदे जल का प्रवाह डायवर्ट कर मंदाकिनी नदी में मिलने से रोकने के संबंध में चित्रकूट नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने गुप्त गोदावरी का भ्रमण किया और कुंड में गंदगी नहीं करने की समझाइश दी। उन्होंने सीएमओ से कहा कि कुंड में गंदगी रोकने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं एवं पर्याप्त संकेत चिन्ह लगाए जाएं जिससे कुंड की पवित्रता बनी रहे। इस अवसर पर एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार, सीएमओ आदि अधिकारी उपस्थित थे।