Meerut news in hindi : उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के मवाना नगर स्थित नगरपालिका कार्यालय की आज हम ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप चौंक जायेंगे। मवाना नगरपालिका में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिदकी भैंस अचानक कार्यालय परिसर में घुस आई और उत्पात मचाने लगी। भैंस के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
भैंस के उत्पात को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे, कोई कह रहा था भैंस स्टोररूम के अंदर अपनी फाइल ढूंढ रही है, बाबूओं से अपना काम सही ढंग से नही होता इसलिए भैंस फाइलों के साथ माथापच्ची करती नजर आ रही है। वहीं कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों की सांस अटक गई, उन्होंने अपने कमरों के दरवाजे बंद कर लिए।
मामला शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास का है, लंच ब्रेक समाप्त होने के बाद जब कर्मचारी पुनः अपने कार्य में जुटे थे, उसी दौरान यह घटना घटी। नगरपालिका का मुख्य गेट भैंस के भीतर प्रवेश का कारण बना। भैंस सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दौड़ लगाने के बाद नगरपालिका कार्यालय की गैलरी में तेजी से दौड़ते हुए वहां मौजूद लोगों को सींग मारने लगी।
कार्यालय में हड़कंप मच गया, वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए रूप के दरवाजे बंद कर लिए। भैंस गैलरी के रास्ते पीछे की तरफ से स्टोर रूम तक पहुंची और वहां लगे शीशे तोड़ डाले। वहां मौजूद कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागे, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। भैंस के उत्पात का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोग मोबाइल ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
नगरपालिका कार्यालय में घुसी बिदकी भैंस, आधे घंटे तक कार्यालय कर्मचारियों की ली क्लास, इंजेक्शन देकर भैंस पर पाया काबू
मेरठ जनपद के मवाना नगर स्थित नगरपालिका कार्यालय की आज हम ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहें है, जिसे देखकर आप चौंक जायेंगे। मवाना नगरपालिका में उस समय हड़कंप मच गया जब एक… pic.twitter.com/bfRgzJdlIq
सूचना मिलते ही भैंस का मालिक भूरा भी मौके पर पहुंचा। बताया गया कि भूरा ने गुरुवार सुबह ही हस्तिनापुर पशुधन केंद्र से 46 हजार रुपए में यह भैंस खरीदी थी। जब वह हस्तिनापुर रोड स्थित अपनी डेयरी पर कैंटर से भैंस को उतार रहा था, तभी भैंस बिदक गई और डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित नगरपालिका कार्यालय तक दौड़ती चली आई।
कार्यालय में मौजूद कर्मचारी राजीव कुमार (ईओ), स्टोर इंचार्ज उमेश चौहान, वरिष्ठ लिपिक लाखन सिंह और देवेंद्र सहित अन्य सभी ने जान बचाने के लिए अपने-अपने कक्षों में शरण ली। भैंस ने स्टोर रूम में घुसकर फाइलें बिखेर दीं और शीशों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान भूरा ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन भैंस ने उसे भी टक्कर मार दी।
लगभग आधे घंटे तक चले भैंस के ड्रामे का पटाक्षेप उस समय हुआ जब भैंस मालिक भूरा व उसके साथियों ने भैंस को इंजेक्शन देकर काबू में किया। इसके बाद ही कार्यालय का माहौल सामान्य हो सका। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अचंभित हैं और नगरपालिका की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।