ऋचा अनिरुद्ध के अगले कदम के कारण लखनऊ से डीजीपी के पीआरओ को स्वयं इस शिकायत का निराकरण की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। लखनऊ से नोएडा पुलिस को उचित कार्रवाई के आदेश मिले। 2 अक्टूबर को सीएम अखिलेश यादव डायल 100 का शुभारंभ करेंगे, ऐसे में डायल 100 सुविधा का ऐसा हाल चौंकानेवाला है।
डायल 100 पर निराशा हाथ लगने पर, ऋचा अनिरुद्ध ने मामले की शिकायत 5 बजे करीब यूपी पुलिस, डीजीपी पीआरओ और एसएसपी नोएडा को ट्विटर के माध्यम से दी। इस दौरान भी नोएडा पुलिस निष्क्रिय रही।
ऋचा अनिरुद्ध ने फिर से ट्वीट किया और इस बार उन्हें डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव की तरफ से जवाब मिला। जिन्होंने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से ऋचा से बातचीत की और एसएसपी नोएडा, एसपी सिटी नोएडा को ट्वीट कर तुरंत कार्रवाई के लिए कहा।
ऋचा नोएडा में रहती हैं और तेज डीजे की आवाज से सारी रात परेशान रहीं। इसी की शिकायत करने के लिए उन्होंने डायल 100 का नंबर लगाया था परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद, ट्वीट के माध्यम से ऋचा नोएडा पुलिस के लापरवाही पूर्ण रवैए पर गुस्सा जाहिर किया।