नासिक। उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक और नंदुरबार जिलों आज में हुए दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नासिक जिले में मालेगांव-सटाणा मार्ग पर शेमली गांव के पास आज सुबह एक ऑटो-रिक्शा के किसी अज्ञात वाहन से टकराने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, नंदुरबार जिले में ट्रक और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में पांच अन्य लोग मारे गए।
हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘कोई अज्ञात वाहन ऑटो रिक्शा से टकरा गया जिससे उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेहड़ी-पटरी वालों ने मुंबई से सामान खरीदा था और उसे बेचने सटाणा जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मालेगांव में उन्होंने सटाणा जाने के लिए रिक्शा किया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो-रिक्शा पूरी तरह नष्ट हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय पठाडे (40), अलीम शेख तयर (34), अशोक देवड़े (55), राजेश कुमार गुप्ता (28), कैलाश गुप्ता (29), मोहम्मद जुल्लू (35) और रहमतुल्लाभाई अशमी (68) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को सटाणा के एक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे में शामिल वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि आदिवासी बहुल नंदुरबार जिले में शहादा तहसील के म्हसवड गांव के पास आज तड़के एक ट्रक के रिक्शा से टकराने पर पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।