पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि दुर्घटना में हताहत हुए लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे। ये लोग भिवानी की ओर आ रहे थे कि निमड़ीवाला गांव के निकट सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।