श्री जोशी ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि रविवार सुबह 10 बजे वह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा राज की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे, तभी श्री वाड्रा ने उन्हें रोका और शक्तिमान प्रकरण का हवाला देते हुए सार्वजनिक स्थल पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करके उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया।
जोशी ने कहा, 'मैंने रुककर कहा कि सार्वजनिक स्थल पर आपके द्वारा ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता, वैसे शायद यह आपकी जानकारी में ना हो लेकिन यह प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और आप कोई जज नहीं हैं। इसके बाद मैं, माननीय मंत्री जी के साथ हवाई अड्डे से बाहर आने लगा लेकिन तब उन्होंने फिर कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा।' (वार्ता)