स्वामी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि जो मंत्री सूट और टाई पहनते है वे वेटर की तरह लगते है और उन्हें भारतीय परिधान ही पहनने चाहिए। इस पर वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'क्या वेटर का कोई आत्मसम्मान नहीं होता?
लोगों का ध्यान खींचने वाले भाजपा सांसद स्वामी का यह बयान कि जो मंत्री सूट और टाई पहनते हैं वे वेटरों की तरह लगते है और उन्हें भारतीय परिधान पहनने का निर्देश दिया जाना चाहिए, वेटरों का अपमान है जो अपनी जीविका के लिए कड़ी मेहनत करते है। उनके बारे में अपमानजनक और नीचा दिखाने वाली टिप्पणी करना निंदनीय है।'