समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा 18 अक्टूबर को जारी किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से सोमवार को कोई ट्रेन चली है। इस बीच यात्रियों में ट्रेन पर चढ़ने और उतरने की होड़ लग जाती है। इस बीच ट्रेन से एक गर्भवती महिला प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास करती है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है।
बताया जा रहा है कि चंद्रेश नाम का व्यक्ति अपने बच्चे और 8 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए कल्याण रेलवे स्टेशन पहुंचा था। गलती से वे लोग दूसरी ट्रेन में चढ़ गए। जब ट्रेन चली तो उन्हें गलत ट्रेन में चढ़ने के बारे में पता चला। इसके बाद सभी नीचे उतरने लगे और इसी दौरान ही गर्भवती पत्नी गिर गई, जिसे आरपीएफ कांस्टेबल ने बचा लिया।