— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 11, 2023शहीद स्मारक पर पहुंचने से पहले पायलट अपने आवास से 22 गोदाम सर्किल पहुंचे और वहां समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पायलट ने इस दौरान संवाददाताओं से कोई बात नहीं की।
राजस्थान कांग्रेस मे घमासान सडको पर आया I
— Arun Singh (@ArunSinghbjp) April 11, 2023
गहलोत सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, दलित शोषण,खान घोटालों और पेपरलीक घोटाले मे कांग्रेस जन मौन क्यो है ?
पुजारी और संतो की मौत का जिम्मेदार कौन ,तुष्टिकरण के मामलो से बहुसंख्यकों की विरोधी सरकार की दुर्गति निश्चित है @BJP4Rajasthan