मुंबई। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब पश्चिम रेलवे में महिला सुरक्षा, स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे। पश्चिम रेलवे ने सोमवार को इस संबंध में घोषणा की। इससे पहले इसी तरह के जागरूकता अभियान के लिए हाल में मध्य रेल ने अमिताभ बच्चन को शामिल किया था।
उल्लेखनीय है कि मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा के दौरान अधिकतर लोगों की मौत के पीछे अहम वजह रेल पटरियों पर किया जाने वाला अतिक्रमण है और इसी को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने तेंदुलकर को जागरूकता अभियान में शामिल किया है।
तेंदुलकर इन मुद्दों पर लोगों को अब जागरूक करेंगे। पश्चिम रेलवे इससे पहले जैकी श्रॉफ, दिलजीत दोसांझ, जोया अख्तर और जॉन अब्राहम के साथ भी इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुका है। (भाषा)