Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने पंचमसाली (Panchamasali) आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है और लोगों को परेशान करता है तो सरकार आंखें मूंदकर नहीं रह सकती। बेलगावी में मंगलवार को पंचमसाली समुदाय के लोगों के एक वर्ग द्वारा किए गए प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
सरकार आंखें नहीं मूंदेगी : सिद्धरमैया ने यहां कहा कि यदि कोई कानून को अपने हाथ में लेता है और लोगों को परेशान करता है, तो सरकार आंखें नहीं मूंदेगी। पंचमसाली समुदाय 2ए श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है जिसमें शिक्षा संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। वर्तमान में यह समुदाय 3बी श्रेणी में है जिसमें 5 प्रतिशत आरक्षण मिलता है।
उन्होंने कहा कि स्वामी सड़क पर क्यों बैठे हैं? अगर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर नहीं फेंके तो 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी कैसे घायल हो गए? क्या पुलिस ने खुद पत्थर फेंके? मैं जो कह रहा हूं, उसके सबूत मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने पंचमसाली समुदाय को सलाह दी कि वे अपनी मांग के समाधान के लिए पिछड़ा वर्ग के स्थायी आयोग से संपर्क करें।(भाषा)