fire in tamilnadu hospital : तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक निजी अस्पताल में आग लगने से एक नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
अधिकारियों ने बताया कि सभी 6 लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई।
अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले। बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Tamil Nadu: A huge fire broke out at a private hospital in Dindigul, fire fighting operations underway. pic.twitter.com/FnjEG91ca6
समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। आग लगने के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। बहरहाल कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।