UP में पान मसाले की हो सकेगी बिक्री, तंबाकू-गुटखे पर जारी रहेगा प्रतिबंध

अवनीश कुमार

बुधवार, 6 मई 2020 (21:42 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एक माह से भी अधिक लंबे इंतजार के बाद सरकार के आदेश पर शराब की बिक्री पर लगी रोक को हटाते हुए सरकार ने शराब बिक्री केंद्र खोलने के निर्देश दिए थे। अब सरकार ने पान-मसाले की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है लेकिन निकोटिन मिक्स या तंबाकू वाले पान मसाले पर प्रतिबंध जारी रखने का आदेश भी दिया है। 
 
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह ने स्पष्ट कहां है कि छूट सादा पान मसाला के लिए है। राज्य में तंबाकू तथा निकोटिनुक्त पान मसाला/गुटखा के निर्माण, भंडारण तथा बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रहेगा। 
बुधवार शाम उत्तरप्रदेश में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह की तरफ से एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत पत्र जारी किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी