सलमान की सजा पर विजयवर्गीय का बड़ा बयान‍ (वीडियो)

रविवार, 8 अप्रैल 2018 (09:43 IST)
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सलमान खान की सजा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सलमान की सजा पर हो रही मीडिया कवरेज पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिश्नोई समुदाय के उस किसान का सम्मान किया जाना चाहिए, जिसने सलमान को जेल पहुंचाया। 
 
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले 2 दिनों से टीवी चैनल केवल सलमान खान के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने हिरण को मारा और उन्हें सजा हुई, क्योंकि गांव के एक किसान ने इसकी शिकायत की। 'इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खान नोटों का बंडल लेकर किसान के पास गया लेकिन लेकिन उसने खुद को नहीं बेचा। चैनल उस किसान को नहीं दिखा रहे है। 

 
वास्तव में बिश्नोई समाज के उस किसान का सम्मान किया जाना चाहिए जिसने देश की इतनी बड़ी सेलिब्रिटी के खिलाफ भारी दबाव के बावजूद डट कर गवाही दी और सलमान को सजा करवाई।  विजयवर्गीय ने कहा कि वह शुरू में परेशान थे कि सलमान को जेल जाना होगा। मैं सोच रहा था कि इस तरह का अच्छा दिखने वाला आदमी जेल में कैसे रहेगा। लेकिन जब मैं तथ्यों पर विचार किया, तो मैं इस निष्कर्ष पर आया कि बिश्नोई किसान ने सही काम किया। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी