विदेशी मैम से की शादी लेकिन अब आई समस्या

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (12:39 IST)
चेन्नई। चेन्नई के रहने वाले सुरेश नामके युवक को कुछ महीनों पहले बेल्जियम की साराह रोगमेन से प्यार हो गया था। हाल ही में उन्होंने विवाह करने का फैसला किया, और जब वे मंदिर विवाह करने के लिए गए तो मंदिर ने उनका विवाह करवाने से साफ इंकार कर दिया।
मंदिर ने कहा कि सारा क्रिस्चियन धर्म से है और विदेशी है। ऐसे में इस विवाह को स्वीकार नहीं किया जाएगा। बहरहाल बाद में सुरेश ने एक छोटे मंदिर में जाकर सारा से शादी तो कर ली, लेकिन उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है।
 
इसके कारण कानूनी रूप से सारा को अपने घर वापस जाना पड़ रहा है। वहीं सुरेश ने आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखता है इसलिए उसके विवाह को मंजूरी नहीं दी जा रही है। 
 
सारा और सुरेश की मुलाकात एक शिप पर हुई थी। वहां दोनों कैटरिंग सर्विस में काम करते थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और नौ दिन पहले दोनों ने तमिलनाडु के नमक्कल जिले के एक छोटे से मंदिर में शादी कर ली। 
 
सारा कहती हैं, 'सुरेश बेहद मददगार थे, मैं उनके फोन का इंतजार किया करती और मुझे तब लगा कि मैं उनसे प्यार करती हूं।' वह यह भी बोलीं कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से बेहद जुड़ाव महसूस करती हैं।  बोलीं, 'जब तक मेरी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तब तक मुझे वीजा नहीं मिलेगा कि मैं भारत वापस आ सकूं और रह सकूं। मैं यहीं रहना चाहती हूं।'         

वेबदुनिया पर पढ़ें