Lucknow Uttar Pradesh Crime News : राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक निजी स्कूल से जुड़े एक वैन चालक को 4 साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गत 14 जुलाई को घटित इस घटना के मामले में वैन चालक को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। चालक का अपना वाहन है और वह स्कूल के बच्चों को लाता ले जाता था। मामले की जांच जारी है।
इंदिरानगर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि चालक का अपना वाहन है और वह स्कूल के बच्चों को लाता ले जाता था। पुलिस आधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने पिछले शुक्रवार को चार साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार और वैन चालक आरिफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) (12 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई की है, तिवारी ने कहा, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने स्कूल प्रशासन को चालक के बारे में बताया था लेकिन उसने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अब तक स्कूल प्रशासन से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour