इससे पहले विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों का बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 के विरोध का सिलसिला भोजनावकाश के बाद भी जारी रहा, जिसके कारण सभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई। विधानसभा में मंगलवार को भोजनावकाश की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य इस विधेयक को अविलंब वापस लिए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। विपक्षी सदस्य इस विधेयक के विरोध में सदन के बीच में आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।