पटना। बिहार के वैशाली जिले के प्रखंड कार्यालय में एक शिकायत की जांच करने पहुंचे एसडीएम आंगनबाड़ी सेविका के पति को काम करता हुए देखकर भड़क गए। उन्होंने सेविका के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाएं एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
दरअसल, वैशाली जिले के महनार प्रखंड कार्यालय में एसडीएम सुमित कुमार एक शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। वहां पर आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करता हुआ देखकर एसडीएम कुमार भड़क गए। फिर क्या था सेविका के पति अशोक पासवान को एसडीएम ने एक के बाद एक कई चांटे जड़ दिए।