मेरठ शहर में मुख्य तीन नाले हैं, ओडियन नाला, आबू नाला 1 और आबू नाला 2 है। शहर में जल निकासी के लिए 285 नालों का जाल बिछा है, जिसमें तीन नाले अति विशाल, 19 नाले विशाल तथा 263 नाले कुछ छोटे और विभिन्न आकार वाले हैं। शायद ही कोई नाला ऐसा बचा होगा जिसमें कूड़ा न डाला जाता हो।