Pahalgam Terrorist attack : सीमा हैदर ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, क्या सचिन को छोड़कर जाना पड़ेगा पाकिस्तान

सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (17:35 IST)
Seema Haider News : पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मोदी सरकार ने एसवीईएस वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने समेत कई बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तानी नागरिक अपने वतन को लौट रहे हैं। इस बीच सीमा हैदर भी चर्चाओं में हैं जो सचिन के प्यार में पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई थी। सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच सीमा हैदर ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।
ALSO READ: Pahalgam terrorist attack : पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील
पति के साथ रहती हैं एक्टिव, देती हैं यूजर्स के सवालों के जवाब
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सीमा हैदर की यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई गतिविधि नहीं देखी गई। जबकि आमतौर पर वह सचिन मीणा के साथ मिलकर नाचते, गाते और घर के कार्य करते हुए वीडियो पोस्ट करती थीं। वे अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव सेशन्स भी किया करती थीं, जिसमें सवाल-जवाब का सिलसिला चलता था। लेकिन अब अचानक इस तरह की चुप्पी ने कई तरह की अफवाहों को जन्म दिया है।
ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद उठा सवाल, क्या सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?
क्या सचिन को छोड़कर जाना होगा पाकिस्तान
लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि केंद्र सरकार का पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने वाला आदेश सीमा हैदर पर लागू होगा या नहीं। इस बीच उनके वकील और मुंहबोले भाई एपी सिंह का बयान भी मीडिया पर आ रहा है कि यह आदेश सीमा हैदर पर लागू नहीं होता है, क्योंकि केंद्र सरकार ने वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश दिया है जबकि सीमा हैदर बिना वीजा भारत में आई थीं। इसके साथ ही अब सचिन से उनके एक बेटी है और उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।  Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी