घटना इंदौर-भोपाल रोड पर स्थित ग्राम सोंडा की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सोंडा के चंदरसिंह की ग्राम के ही कमलसिंह के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते हरिसिंह और उसके साथियों ने मौका देखकर गुरुवार को चंदरसिंह को पहले टॉमी मरकर घायल कर दिया।