पुलिस ने बताया कि 13 में से 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 1 बच्चे की मौत अस्पताल में हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 10 लोग तमिलनाडु और 3 बेंगलुरु के थे। सभी तीर्थयात्री थे, जो कि कर्नाटक के धर्मस्थल जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।