शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा यौन शोषण

गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (19:16 IST)
जींद। हरियाणा के जींद जिले में एक युवती को शादी का झांसा देकर कथित रूप से यौन शोषण तथा मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस ने बताया कि युवती ने सफीदों पुलिस को शिकायत दी कि खरकड़ा गांव के रहने वाले शरणजीत से उसकी लगभग साढ़े 3 वर्ष पूर्व जान-पहचान हुई थी, जो नजदीकियों में बदल गई।
 
युवती ने शिकायत में बताया कि शरणजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए और पिछले 3 वर्षों से वह उसका यौन शोषण करता आ रहा है। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और विवाह से इंकार कर दिया। 
 
पुलिस ने युवती की शिकायत पर शरणजीत के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी