सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में त्रिकूट पर्वत माला पर विराजमान मां शारदादेवी की शुक्रवार को नवरात्र के तीसरे दिन देशभर से आए 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सरस्वती पीठ कहलाने वाली इस शक्तिपीठ में देश के जाने-माने संगीत साधक बाबा अलाउद्दीन खां ने मां के चरणों में रहकर संगीत की साधना की है।
समुद्र तल से करीब 1,200 फीट ऊंचाई पर त्रिकूट पर्वत पर विराजमान देवी मां शारदा के दर्शन के लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह से ही लगी रही। देवी उपासक सुबह से ही 1,000 सीढ़ियों के सहारे चढ़कर मंदिर में दर्शन करने के लिए लाइनों में खड़े रहे। यहां पर कई रोप-वे की सुविधा है। इसके सहारे भी शरीर से असहाय श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं।