शिवलिंग तोड़ने से तनाव

गुरुवार, 15 जनवरी 2015 (17:15 IST)
राजगढ़ (मप्र)। जिले के तलैन कस्बे में गुरुवार सुबह एक मंदिर में कथित रूप से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिवलिंग तोड़े जाने के कारण तनाव पैदा हो गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
 
पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि तलैन कस्बे में नदी किनारे बने शिव मंदिर में शिवलिंग तोड़ने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
 
इस मामले की सूचना प्राप्त होने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर जमा हो गई थी और उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार कर दंड दिए जाने की मांग की। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें