इस बीच, पांडे ने खुद पर लगे आरोपों को गलत करार देते हुए इसे साजिश का हिस्सा बताया है। सपा से निष्कासित होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कागज पर लिखकर उन्हें सपा से भले निकाल दिया गया हो लेकिन उनके दिल में सपा, उसके मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश हमेशा रहेंगे। उन्हें निष्कासन का जरा भी ग़म नहीं है।