मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यूपी, बिहार व गुजरात में शराब बिक्री से 4 गुना आमदनी हो गई। केवल नशाबंदी करने से ये नहीं होगा। मैं मध्यप्रदेश को उसी दिशा में ले जाऊंगा। पहले नर्मदा तट शराबमुक्त होंगे। नशामुक्ति अभियान चलाकर इसको नेस्तनाबूत कर दूंगा। धीरे-धीरे मध्यप्रदेश से नशे का कलंक मिटा देंगे।