हिन्दू मारे जा रहे हैं, मोदीजी मुंह सिले बैठे हैं : पार्टी ने कहा कि शेख हसीना की सत्ता को उखाड़ फेंकने के बाद कट्टरपंथियों ने वहां हिन्दू समुदाय को निशाना बनाया है। हिन्दू मारे जा रहे हैं, लेकिन भाजपा के शंकराचार्य श्रीमान मोदीजी और उनके अनुयायी मुंह सिले बैठे हैं। संपादकीय में दावा किया गया कि बांग्लादेश में आए दिन हिन्दू मारे जाते हैं, इससे उन्हें (भाजपा को) कोई फर्क नहीं पड़ता।
पार्टी ने कहा कि उन्हें (भाजपा या उसके सहयोगी दलों के नेताओं को) बांग्लादेश के हिन्दुओं की तुलना में संभल, अजमेर शरीफ दरगाह में खुदाई करके धार्मिक तनाव पैदा करना ज्यादा अहम लगता है। सामना ने लिखा कि महाराष्ट्र में जगह-जगह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश में हिन्दुओं की शिकायतें सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करती रही है।(भाषा)