फिल्म 'परी' में अनुष्का शर्मा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ की आउटडोर शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक नंगे तार की चपेट में आने से एक फिल्म तकनीशियन की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, हम मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि करंट लगने से व्यक्ति की मौत हुई है।