पुलिस सू्त्रों ने बताया कि कुर्रा इलाके के लखनीपुर गांव में नट भारत सिंह (45) और उसकी पत्नी ममता (40) अशोक मिश्रा की परचून की दुकान पर सामान लेने गए थे। मात्र 15 रुपए को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दुकानदार ने दोनों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।