सिद्दारमैया ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद बातचीत के दौरान इस मामले में केन्द्र सरकार पर दबाव न बनाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिवंगत स्वामीजी भारत रत्न सम्मान के लिए सर्वथा उपयुक्त हस्ती थे। यदि स्वामी को यह सम्मान दिया जाता तो इस सम्मान की प्रतिष्ठा और बढ़ती।
पूर्व मुख्यमंत्री ने समाज के कुछ वर्गों की ओर से संविधान की मूल भावना को आहत किए जाने का प्रयास किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया जाना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव, पूर्व मंत्री एचएम रेवन्ना और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए।