एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने कहा, 'मैं कार्यालय में था जब मैंने बाहर चीखें और शोर सुना और लोग मेरे कार्यालय में भाग रहे थे। उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है। कुछ समय बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा।