जब मेट्रो स्टेशन पर दिखा सांप...

गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (09:23 IST)
नई दिल्ली। द्वारका में मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर बुधवार को एक सांप देखा गया। यह सांप जहरीला नहीं था। बाद में एक विशेष दल ने सांप को यहां से बाहर निकाला।
 
वन्यजीव एसओएस रैपिड रिस्पांस के दल ने कहा कि सांप की मौजूदगी से लोगों में हल्की तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इस दल ने ही सांप को यहां से बाहर निकाला था।
 
बचाव दल ने इस सांप की पहचान जुवेनाइल कॉमन कूकरी के तौर पर की है। इस सांप को अक्सर लोग कैरत समझ लेते हैं जो अत्यधिक जहरीला होता है।
 
दल के एक सदस्य ने कहा, 'जब हम मौके पर पहुंचे तो लोग प्लेटफार्म के आसपास इकट्ठे हो गए थे। उसे न नुकसान पहुंचाने या न डराने की मंशा से हमने उसे प्रलोभित कर एक कंटेनर में बंद किया।' दो सदस्यीय दल डीएमआरसी के कर्मचारियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद यहां पहुंचा था। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें