इस बीच गोवा के पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने दावा किया है कि आरोपियों ने सोनाली को मेथामफेटामाइन नामक ड्रग दिया था। अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के प्रसाधन कक्ष (वॉशरूम) से जब्त किया गया है। सुधीर के सोनाली को जबर्दस्ती ड्रिंक पिलाने का वीडियो भी सामने आया है।