सोनू ने सिर मुंडाया, क्या मौलवी देंगे 10 लाख...

बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (14:15 IST)
मुंबई। बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने अपने बयान से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी बात का बतंगड़ बनाया है। हालांकि मैं यह मानता हूं कि धर्म के नाम शोर मचाना गुंडागर्दी है। इस बीच, सोनू निगम ने एक हेयर स्टाइलिस्ट से अपना सिर मुंडवा लिया है। अब सवाल यह है कि क्या मौलवी 10 लाख रुपए देंगे। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे भी अपनी बात रखने का हक है। मैंने कभी भी अजान पर सवाल नहीं उठाया। मैंने लाउप स्पीकर पर सवाल उठाया। मुझे यह मुद्दा सही लगा इसलिए मैंने बयान दिया। हालांकि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मैंने मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी कही थी। मेरे लिए सारे धर्म एक समान हैं। 
 
पत्रकारों के सवालों के बीच सोनू ने कहा कि मैं न तो दक्षिणपंथी हूं और न ही वामपंथी हूं, मैं बीच का यानी धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं। मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं। मेरे आसपास कई मुसलमान हैं। स्व. मोहम्मद रफी मेरे पिता के समान थे। सिर मूंडने के फतवे पर सोनू ने कहा कि वे खुद ही सिर मुंडा लेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें