इनकम टैक्स के रडार पर Corona 'मददगार' सोनू सूद, विदेशों से मिली रकम को लेकर फंसे

Webdunia
शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (13:05 IST)
अभिनेता सोनू सूद के घर तीसरे दिन भी आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन हुआ। अभिनेता के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर जयपुर में भी आयकर विभाग ने तीसरे दिन सर्च ऑपरेशन किया। इस संबंध में मिले कुछ कागजात से खुलासा हुआ है कि सोनू सूद ने एफसीआरए के नियमों का उल्लंघन करके विदेश से धन हासिल किया है।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार को भी अभिनेता सोनू सूद से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी जारी रही। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से इस छापेमारी से जुड़ी कुछ जानकारी दी है। इस जानकारी से सोनू सूद पर आईटी रेड की वजहों की प्रारंभिक वजह सामने आ रही है। सोनू सूद ने विदेशी योगदान विनिमय अधिनियम (एफसीआरए) से जुड़े नियम तोड़े थे।

इस संबंध में मिले कुछ कागजात से खुलासा हुआ है कि सोनू सूद ने एफसीआरए के नियमों का उल्लंघन करके विदेश से धन हासिल किया है। इस पैसे को फिल्म अभिनेता ने कई अन्य जगहों पर खर्च किया। सोनू सूद के ठिकाने पर टैक्स चोरी की रकम भी मिली है।

इसके अलावा सूद चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की भी छानबीन चल रही है। छापेमारी में बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज भी छापेमारी के दौरान पाए गए हैं। अब आयकर विभाग इन कागजातों की जांच कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख