थाने में मौजूद कुछ लोगो ने नाम न छापना की बात कहते होये कहाँ की आरोपी के चाचा रमेश यादव विधान परिषद सभापति हैं। वह इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान फायरिंग भी कर चुका है। क्षेत्र में उसकी गुंडई चलती है इलाके के लोग उससे डरते हैं। लोगों ने तो यह तक कहा कि सरकार चली गई, लेकिन दबंग सपाई गुंडे पर अभी भी सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है।