सपा नेता के भतीजे ने पुलिस अधिकारी को मारा थप्पड़ (वीडियो)

लखनऊ। लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सत्ता तो चली गई पर सत्ता का नशा अभी सपा नेता के रिश्तेदारों पर सवार है और उनकी गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक वाकया उस समय देखने को मिला है जब एक वरिष्ठ नेता के भतीजे ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया।
 
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विधान परिषद के समापति और वरिष्ठ सपा नेता रमेश यादव के भजीते मोहित यादव ने दरोगा को थाने के अंदर थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के अनुसार सपा नेता के आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सपा नेता का भतीजा एटा के जिला अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचा था। वहां उसने डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की।


अस्पताल प्रशासन की ओर से शिकायत करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले आई। थाने में सपा नेता के भतीजे ने पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की और जितेंद्र त्यागी के थप्पड़ जड़ दिया और सिपाहियों को खूब गालियां दीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
 
थाने में मौजूद कुछ लोगो ने नाम न छापना की बात कहते होये कहाँ की आरोपी के चाचा रमेश यादव विधान परिषद सभापति हैं। वह इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान फायरिंग भी कर चुका है। क्षेत्र में उसकी गुंडई चलती है इलाके के लोग उससे डरते हैं। लोगों ने तो यह तक कहा कि सरकार चली गई, लेकिन दबंग सपाई गुंडे पर अभी भी सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें