Kairana MP Iqra Hasan accused ADM of misbehavior: यूपी के सहारनपुर में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने प्रशासनिक अधिकारी (ADM) संतोष बहादुर सिंह पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस बीच, सांसद इकरा की शिकायत पर जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इकरा हसन का आरोप है कि 16 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे वह शामलपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष शमा परवीन के साथ कुछ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह से मुलाकात करने गई थीं। पहले उन्हें बताया गया कि सिंह दोपहर का भोजन करने के लिए बाहर गए हैं और अगर सांसद चाहें तो लिखित रूप में अपनी समस्या बता सकती हैं।