पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के अंदरूनी हिस्से के पांच थाना क्षेत्रों और बाहरी इलाके के बटमालू और मैसूमा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के इन हिस्सों में लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध अलगाववादियों की लाल चौक पर कब्जा करने की अपील और आज जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए लगाया गया है।
इस बीच, अलगाववादियों की हड़ताल की वजह से कश्मीर में आज 84वें दिन भी जन जीवन प्रभावित रहा। दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सार्वजनिक परिवहन के साधन सड़कों से नदारद रहे।
समूची घाटी में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थान भी बंद है। अलगाववादी समूह प्रदर्शन के सप्ताहिक कार्यक्रम की घोषणा कुछ दिनो में वक्त वक्त पर छूट के साथ करते रहे हैं और उन्होंने अपनी हड़ताल की मियाद छह अक्टूबर तक बढ़ा दी है।