उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47, एक चीनी पिस्तौल, दो 303 राइफल, 12 बोर की तीन बंदूकें, एक स्नाइपर राइफल, एक देसी पिस्तौल, एके-47 की चार मैगजीन और 303 राइफल की तीन मैगजीन बरामद की। प्रवक्ता ने बताया कि दो रेडियो सेट, तकरीबन 216 चक्र गोला-बारूद, चार हथगोला और साजो-सामान के कई अन्य स्टोर का भी पता लगाया गया।