हत्या को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्र घटनास्थल से फरार हो गए थे, जिसके बाद से पुलिस लगातार पिता-पुत्र की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को मैथा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया कर लिया। आरोपी पिता-पुत्र की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
पिता-पुत्र दिवारी लाल व सत्यम बोले, इज्जत तो पहले ही चली गई थी लेकिन प्रेमी के साथ मिलकर सरोजिनी ने खेती भी छीन ली थी।पिता-पुत्र दिवारी लाल व सत्यम बोले कि सम्मान के साथ खेती भी जा रही थी।जिसको लेकर खेत जुताई के समय विवाद हो गया था, जिसके चलते पिता-पुत्र दिवारी लाल व सत्यम ने सरोजिनी को मौत के घाट उतार दिया।पिता-पुत्र दिवारी लाल व सत्यम ने पुलिस के सामने कहा कि जो होना था वह हो गया उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है।