पत्थरबाजों पर बीएसएफ जवानों ने गोली चलाई, एक की मौत

रविवार, 16 अप्रैल 2017 (07:39 IST)
श्रीनगर। शहर के मध्य में बीएसएफ के जवानों ने पत्थरबाजों के एक समूह पर कथित तौर पर गोली चला दी जिसमें 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम को हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। सभी दुकानदारों ने घटना के तुरंत बाद दुकानें बंद कर दीं।
 
मारे गए व्यक्ति की पहचान सज्जाद हुसैन शेख के रूप में की गई है। वह बारामूला जिले के चंदूसा का रहने वाला था। बटमालू के रेका चौक पर पथराव करने वाले एक समूह पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलियां चलाई थी। शेख की सिर पर गोली लगने से मौत हो गई।
 
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वे घटना की और जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस उस घटनाक्रम का पता लगा रही है जिसमें सज्जाद हुसैन शेख नाम के व्यक्ति की मौत हुई। श्रीनगर जिला पुलिस प्रशासन ने कहा कि इलाके में कोई तैनाती नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें