खौफनाक, अस्पताल के पास आवारा कुत्तों ने नोंचा नवजात का शव
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (15:01 IST)
केंद्रपाड़ा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में शुक्रवार को एक सरकारी अस्पताल के निकट कुछ आवारा कुत्तों ने वहां फेंके गए एक नवजात शिशु के शव को अपना शिकार बना लिया।
पुलिस ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क किनारे यह वीभत्स दृश्य देखा तो उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षत-विक्षत शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आसपास के सभी अस्पतालों के जच्चा बच्चा वार्ड का रिकार्ड जांचा जा रहा है ताकि इस शिशु के माता पिता का पता चल सके। (भाषा)