इसके बाद जब वे बनासकांठा के धानेरा गांव के लिए पैदल ही कथित आजादी कूच पर जा रहे थे तो महेसाणा-पालनपुर हाईवे पर नानी दउ गांव के पास से उन्हें पकड़ लिया गया। उन पर गैरकानूनी ढंग से भीड़ जुटाने से संबंधित आईपीसी की जमानती धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को जल्द ही छोड़ा जा सकता है।