चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला इन दिनों बेटे विकास और उसके दोस्त आशीष द्वारा वर्णिका कुंडु से छेड़छाड़ संबंधी मामले से बेहद परेशान हैं। उन्होंने भी एक कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को जन-जागरण बनाए जाने की शपथ ली थी।
सुभाष बराला ने शपथ लेते हुए कहा था कि कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे और नहीं होने देंगे। हम घर में व बाहर कहीं भी महिलाओं पर घरेलू हिंसा नहीं होने देंगे। हम प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को जन-जागरण बनाए जाने का प्रयास करेंगे।
हालांकि सुभाष बराला ने राजनीतिक दबाव बनाने संबंधी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बुधवार को इस मामले में विकास और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण के प्रयास की धारा भी जोड़ दी है।