सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों पर एक बार फिर आदिवासी नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप लगा है।आरोपों की मानें तो गश्त पर निकले जवान रविवार की सुबह 4 बजे चिंतागुफा पंहुचे थे, जहाँ उन्होंने पटेलपारा में घर में सो रही एक नाबालिग के साथ बलात्कार किया।
नाबालिग के पिता ने आरोप लगाए हैं कि सुबह 4 बजे जवान जबरन उनके घर में घुस गए और घर में सो रहे लोगों से मारपीट करने के बाद उनकी 14 वर्षीय बेटी से बलात्कार किया। हालाँकि इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है और अब तक घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं हो पाई है। फिलहाल सोनी सोरी जैसे आदिवासी नेता नाबालिग की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि घटना निंदनीय है और राज्य सरकार की लापरवाही का नतीजा है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं, जिनकी ना ठीक से जांच की गई और न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिस वजह से लागतर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।