लखनऊ। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सुलखान जावीद अहमद का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नई तैनाती दी गई है।प्रदेश पुलिस में शीर्ष स्तर पर किए गए बड़े फेरबदल में 12 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।
सुलखान 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी छवि तेजतर्रार अधिकारी के रूप में है। इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे। मूलत: बांदा के रहने वाले सुलखान ने आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की तथा उनके पास कानून की डिग्री भी है। सिंह को वरिष्ठता के आधार पर डीजी बनाया गया है।